Homeराज्यJamshedpur Newsजलजमाव से बदहाल जेम्‍को चौक से साउथ गेट की सड़क, विधायक सरयू...

जलजमाव से बदहाल जेम्‍को चौक से साउथ गेट की सड़क, विधायक सरयू राय का आंदोलन शुरू, टेल्‍कॉन कंपनी गेट के समीप धरने पर बैठे, कंपनियों के सभी वाहनों को रोका

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ टेल्‍कॉन कंपनी गेट के समीप धरना पर बैठ गये है। जेम्‍को चौक से लेकर साउथ गेट के बीच सड़क पर जलजमाव के कारण बदहाल व भयानक सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर विधायक ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस बीच सड़क से गुजरने वाली कंपनियों के सभी वाहनों पर रोक लगा दी गयी है। मणिफीट तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी है। बता दें कि जेम्‍को चौक से लेकर साउथ गेट के बीच सड़क की हालत बहुत ही खराब है। टाटा स्टील ने दीवार की वजह से इस रास्‍ते पर अक्‍सर जल जमाव की समस्‍या रहती है। इस रास्‍ते से गुजरने वाले लोग जान हथेली पर लेकर गुजरते हैै सडक पर कई जगह गडे है। कभी भी कोई बडी घटना घट सकती है। विधायक सरयू राय ने इसे लेकर कई बार प्रबंधन से आग्रह किया लेकिन मामला जस का तस रहा। सरयू राय ने उपायुक्त को भी ट्वीट कर सड़क की जर्जर और भयानक स्थिति से कल ही अवगत कराया था। ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि छोटे वाहनों के यात्रियों को रोजाना दुर्घटना का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क से चार बड़े उद्योगों के भारी वाहनों का लगातार बड़ी संख्या में परिचालन है। लेकिन लोगों की पीड़ा के प्रति कोई गंभीर नहीं है समस्या 2 साल से है जब से टाटा स्टील ने दीवार खड़ी कर पानी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। उन्होंने अवगत कराया था कि अगर टेल्को साउथ गेट के बीच सड़क पर जलजमाव का काम शुक्रवार शाम तक नहीं होता और लोगों को नारकीय परिस्थिति से छुटकारा दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो क्षेत्र की जनता शनिवार दोपहर से से चार बड़ी कंपनियों के भारी वाहनों का आवागमन उस सड़क पर रुकेगी और इसमें वे भी उपस्थित रहेंगे। इसी अल्टीमेटम के तहत यह आंदोलन शुरू कर दिया गया है। सड़क पर जलजमाव की समस्‍या का समाधान नहीं होने पर पूर्व घोषणा के तहत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के व‍िधायक सरयू राय विधायक सरयू राय ने कहा क‍ि यह सांकेतिक धरना है. अगर कंपनी प्रबंधन अब भी ठोस कदम नहीं उठाता तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जायेगा।

Most Popular