झारसेवा सर्विस के सभी प्रकार के सर्टिफिकेट 30 दिन में निष्पादित करने के उपायुक्त ने दिए निर्देश
1 min readसीओ के कंप्यूटर ऑपरेटरों को सभी सर्टिफिकेट 30 दिनों में निष्पादित करने का निर्देश
मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार सभी अंचल अधिकारियों के कंप्यूटर ऑपरेटर को झारसेवा सर्विस के सभी प्रकार के सर्टिफिकेट 30 दिन के अंदर निष्पादित करने हैं।
इसके आलोक में सीएससी मैनेजर मोहम्मद अंजार हुसैन ने आज सभी अंचल अधिकारियों के कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ ऑनलाइन बैठक कर कार्य में आने वाली समस्या का समाधान करते हुए उपरोक्त निर्देश का पालन करने के लिए कहा।
दरअसल, पिछले शनिवार को उपायुक्त द्वारा सभी प्रकार के सर्टिफिकेट (जाति, आवासीय, आय, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस) की समीक्षा की गई थी। इस दौरान उन्होंने सीएससी मैनेजर को निर्देश दिया था कि वे सभी सीओ ऑपरेटर के साथ बैठक करके 30 दिनों के अंदर सभी प्रकार के सर्टिफिकेट का निष्पादन करना सुनिश्चित करे।