HomeधनबादDhanbadसुबह BCCL अधिकारी आश्वासन दे कर लौटे शाम को पांच घर हुआ...

सुबह BCCL अधिकारी आश्वासन दे कर लौटे शाम को पांच घर हुआ जमींदोज : लाखो की सम्पति समा गया पाताल में : दहशत में सैकड़ों लोग

मिरर मीडिया : बाघमारा के अग्निप्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगो की जिंदगी हर पल मौत के साये में गुजर रही है। ऊपर से इस इलाके में लगातार हो रही कोयले के अवैध उत्खनन ने स्थानीय लोगों को मौत के मुह में भेजने की तैयारी कर दी है।बताया जा रहा है कि बंटी नाम के कोयला तस्कर का सिंडिकेट उस इलाके में हावी है जो बाहर से मज़दूरों को बुलाकर दिन रात कोयले का अवैध उत्खनन करवा कर बाहर मंडियों में भेज रहा हैं।

ताजा घटना क्रम में कतरास थाना क्षेत्र के बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के केलूडीह में रहने वाले सेकड़ो लोगो की जिंदगी मौत के साये में है।

सोमवार की सुबह केलूडीह में दरार पड़ी थी।सूचना मिलने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी जांच करने पहुचे। एक सप्ताह में बसाने के आश्वासन देकर लौट गये। देर शाम पांच घर जमींदोज हो गया। जिसमें लाखो की सम्पति पाताल में समा गया।घटना से लोगो मे दहशत है।वही बीसीसीएल के रवैये से गुस्सा भी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular