उपायुक्त ने की जेएसएलपीएस के विभिन्न योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा
1 min read
15 अगस्त तक सभी एसएचजी का बैंक अकाउंट खोलने व सितंबर तक क्रेडिट लिंकेज करने का दिया निर्देश
मिरर मीडिया : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की विभिन्न योजनाओं के प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त में सभी स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) का बैंक अकाउंट 15 अगस्त तक खोलने व सभी एसएचजी का क्रेडिट लिमिटेड सितंबर तक करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी एसएचजी की बैठक एक ही तिथि तथा एक एजेंडा के साथ निर्धारित करने एवं दीन दयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना व आरसेटी में प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों का प्रशिक्षण के बाद फॉलोअप रिपोर्ट लेने का निर्देश दिया।
पलाश मार्ट की समीक्षा के दौरान उन्होंने ऐसा मॉडल तैयार करने जिससे एसएचजी की दीदियों की सालाना आय बेहतर हो, उनके लिए मॉडल बिजनेस प्लान तैयार करने, लोन डिसबर्समेंट को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मुद्रा लोन, क्रेडिट लिंकेज, लाइवलीहुड फार्म, ऑर्गेनिक फार्मिंग, बिरसा हरित ग्राम योजना, दीदी बाड़ी योजना, एनआरईटीपी, जोहार, फुलो झानो आशीर्वाद अभियान व अन्य योजनाओं की समीक्षा की।
बैठक में उपायुक्त वरुण रंजन, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेश रंजन, राजीव पांडेय, सिद्धि गुप्ता सहित सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।