डिजिटल डेस्क । धनबाद : शॉर्ट सर्किट के कारण Dhanbad वासेपुर स्थित रेलवे कर्मी के घर में लगी, धनबाद के वासेपुर न्यु आस्था कालोनी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी इशादुल हक के घर पर शॉर्ट सर्किट से अचानक से घर में आग लग गयी। जिस वक्त घर पर आग लगी थी घर में सिर्फ एक बच्चा था घर के सभी लोग इद को लेकर बाजार गये थे।
आग लगने की घटना पर बच्चे ने घर से बाहर निकल कर पड़ोसियों को सुचना दी जिसके बाद स्थानिय लोगो ने पहले खुद से आग बुझाने का प्रयास किया। हल्की कुछ देर में दमकल की गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की सुचना नहीं है। पर कमरे पलंग अलमिरा एसी समेत क्ई किस्मती सामान जल कर राख हो गये।
यह भी पढ़ें –
- Acid Attack In Dhanbad: धनबाद में दिल दहलाने वाली वारदात, जमीन विवाद में एक ही परिवार के तीन लोगों पर फेंकी गयी तेजाब
- Jharkhand – JMM ने नहीं सुना तो अब राजमहल लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे लोबीन हेमब्रम
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।