HomeधनबादDhanbadDhanbad News: लोकसभा चुनाव प्रभावित कर सकते हैं, DSE भूतनाथ रजवार को...

Dhanbad News: लोकसभा चुनाव प्रभावित कर सकते हैं, DSE भूतनाथ रजवार को पद से मुक्त करने की मांग

मिरर मीडिया संवाददाता । धनबाद : Dhanbad News: लोकसभा चुनाव प्रभावित कर सकते हैं, DSE भूतनाथ रजवार को पद से मुक्त करने की मांग, धनबाद का शिक्षा विभाग कई दफ़ा विवादों में घिरे रहने के कारण सुर्खियों में रहा है। अब जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार से जुड़े मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। जिसे विपक्ष को बैठे बिठाए एक ज्वलंत मुद्दा मिल गया है और सत्ता पक्ष की सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बता दें कि धनबाद भारतीय जनता पार्टी BJP ने धनबाद की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है। धनबाद महिला मोर्चा की अध्यक्ष रीता प्रसाद ने पत्र के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह को धनबाद जिला शिक्षा विभाग में पदस्थापित जिला शिक्षा अधीक्षक की पदस्थापना और उनके कार्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। आरोप है कि झारखंड सरकार में इनकी पकड़ मजबूत होने के कारण वे जिला शिक्षा अधीक्षक के पद पर रहते हुए वर्षो से जिला शिक्षा पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में बने हैं। जबकि वर्षो से दोनों पद पर अकेले बने थें और अब लोकसभा चुनाव के कारण इधर जिला शिक्षा पदाधिकारी की पदस्थापना हो पाई है।

Dhanbad News
Image:

विपक्ष ने लगाया झारखंड सरकार पर पदाधिकारियों के स्थानांतरण में अनियमितता का आरोप

विपक्ष ने झारखंड सरकार पर पदाधिकारियों के स्थानांतरण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए गृहमंत्री को अवगत कराया है कि जब शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा संवर्ग के पदाधिकारियों का दो दो बार स्थानांतरण एव पदस्थापना हुआ लेकिन भूतनाथ रजवार आज भी सरकार के इशारे पर धनबाद जिला शिक्षा अधीक्षक के पद पर बने हुए हैं।

Dhanbad News: अपने संसदीय क्षेत्र में बने रहने को बताया नियम विरुद्ध

गौरतलब है कि भूतनाथ रजवार का गृहजिला बोकारो है और धनबाद बोकारो जिला एक ही संसदीय क्षेत्र में आता है। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्गत आदेश का हवाला देते हुए अपने संसदीय क्षेत्र में बने रहने को नियम विरुद्ध बताया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि यह शिक्षा प्रत्येक से जुड़ा है जो निष्पक्ष चुनाव पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

हालाकि तबादले को लेकर निर्वाचन आयोग के क्या नियम है और उसके अनुसार मांग कितनी जायज है यह जांच का विषय है कहीं इसे लेकर लेकर कोई राजनीति तो नहीं हो रही है।

Dhanbad
news
Image:

Dhanbad News: लोकसभा चुनाव तक पद से मुक्त करने की मांग

बहरहाल जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार की कार्यशैली पर कई बार प्रश्नचिन्ह लग चूका है जबकि इनपर कार्रवाई की अनुशंसा कई बार धनबाद उपायुक्त शिक्षा विभाग से भी कर चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। विदित हो कि हाल ही में जिला शिक्षा अधीक्षक भूतनाथ रजवार ने पद पर रहते हुए अपने भाई को शिक्षक के पद पर अल्पसंख्यक विद्यालय में नियुक्ति करा दी जिसका विवाद अभी चल रहा है। वहीं RTE के तहत मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों में कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों के नामांकन को लेकर भी विवाद रहा जिसमें उन्होंने नामांकन प्रक्रिया को ही दोषपूर्ण मानते हुए उसे रद्द कर दिया था। जबकि एक बार फिर किसी विशेष वर्ग को लाभ पहुँचाने एवं मतदान को प्रभावित करने के नियत से नामांकन प्रक्रिया संचालित की जा रही है जो कि जांच का विषय है और यह एक गंभीर मामला है। इस परिप्रेक्ष्य में भाजपा धनबाद जिला महानगर महिला मोर्चा ने अविलम्ब भूतनाथ रजवार पर उचित कार्रवाई करते हुए लोकसभा चुनाव तक इन्हें पद से मुक्त करने की मांग की है।

यह भी पढ़े –

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular