- लोडिंग पॉइंट और आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्यस्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति पर बैठक
- कोयला चोरी के साथ बमबाजी, गोलीबारी पर लगाम लगाना उद्देश्य
- गंभीर आपराधिक वाले धनबाद में 700-800 क्रिमिनल की बनाई गई लिस्ट
- थाना और SDPO लेवल पर आगे भी की जाएगी बैठक
Table of Contents
Dhanbad: धनबाद में वर्चस्व की लड़ाई का खूनी खेल काफ़ी पुराना है। आए दिन विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनियों के साथ-साथ लोडिंग पॉइंट पर कोयले के वर्चस्व को लेकर गोलीबारी और बमबाजी में ना जाने कितने लोगों की जान चली गई। इसी को देखते हुए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए धनबाद पुलिस ने अब कमर कस ली है।
Dhanbad: लोडिंग पॉइंट और आउटसोर्सिंग कंपनियों के कार्यस्थल पर कानून व्यवस्था बनाए रखने पर रणनीति
उदय कुमार पाण्डेय । धनबाद : बता दें कि बुधवार को धनबाद एसएसपी कार्यालय में डीआईजी सीआईएसएफ विनय काजला, सभी एरिया क्षेत्र के GM एवं अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस दौरान बीसीसीएल के विभिन्न क्षेत्र से कोयले की हो रही लूट एवं चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाने को लेकर आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई एवं एक दूसरे के सहयोग से शहर एवं लोडिंग पॉइंट और आउटसोर्सिंग कंपनियों की कार्यस्थल पर कानून व्यवस्था खराब होने की स्थिति उत्पन्न ना हो इसको लेकर रणनीति बनाई गई।
कोयला चोरी के साथ बमबाजी, गोलीबारी पर लगाम लगाना उद्देश्य
बैठक के बाद एसएसपी हरदीप पी जनार्दन ने बताया कि प्रभावी रूप से जिले में अवैध कोयला खनन, ट्रांसपोर्टिंग एवं तस्करी के साथ-साथ लोडिंग पॉइंट पर आए दिन होने वाले मारपीट, बमबाजी, गोलीबारी और फायरिंग आदि की समस्याओं पर रोक लगाने के लिए आज एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोडिंग पॉइंट पर बीसीसीएल आउटसोर्सिंग कंपनियों एवं CISF को विधि व्यवस्था संधारण में होने वाली परेशानियों पर विस्तृत चर्चा हुई और भविष्य में सभी के सहयोग से वहां की विधि व्यवस्था ठीक रखने के साथ-साथ अवैध कोयला चोरी एवं उसके ट्रांसपोर्टिंग पर लगाम लगाने के लिए रणनीति के साथ काम करने पर सहमति बनी है।
गंभीर आपराधिक वाले धनबाद में 700-800 क्रिमिनल की बनाई गई लिस्ट
साथ ही अगर कोई भी आउटसोर्सिंग कम्पनियां ऐसे आपराधिक चरित्र वालों का साथ देती है उसका मदद करती है तो ऐसे लोगों को चिन्हित करने का निर्देश BCCL को दिया गया है। कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा वैसे आपराधिक चरित्र के लोग जिनके ऊपर तीन संगीन धाराएं लगा चुकी है फिर दर्ज हो चुका है उन सभी लोगों पर नए सिरे से सीसीए लगाने की अनुशंसा भी की गई है वैसे दुर्दांत अपराधी या अपराधी छवि वाले लोग जो जेल से छुटकार आये हैं उन पर भी नजर रखी जा रही है। फिलहाल पूरे Dhanbad में ऐसे 700-800 क्रिमिनल की लिस्ट बनाई गई है जो गंभीर मामले में जेल जा चुके हैं या जिनपर FIR दर्ज है इन सभी पर एक्शन ली जा रही है।
- थाना और SDPO लेवल पर आगे भी की जाएगी बैठक:
उन्होंने बताया कि ऐसी बैठक पहली बार की गई है आगे भी थाना और SDPO लेवल की बैठक की जाएगी।
Dhanbad: यह भी पढ़ें –
- कांग्रेस Congress को 105 करोड़ रुपये का झटका : DELHI HIGHCOURT ने ख़ारिज की याचिका
- राष्ट्रपति मुइज्जू के बयान के बाद मालदीव से भारतीय सेना की वापसी शुरू, दोनों देशों की बीच बढ़ी खटास
- CM नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी के बाद मचा हड़कंप, आवेश में आकर आरोपी ने कही यह बात …..
- जेबीवीएनएल के गोदाम में रखे ट्रांसफॉर्मर जल कर खाक, कड़ी मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू