मुश्किल में धनबाद का जल : तालाबों और कुओं को क्षतिग्रस्त करने के साथ अतिक्रमण करने वालों पर नगर निगम करेगा कार्रवाई

Uday Kumar Pandey
5 Min Read

जीर्णोद्धार व जलस्तर के संरक्षण को लेकर
अमृत-2 के तहत नगर निगम की कवायद शुरू

मिरर मीडिया : जल संरक्षण को लेकर जिले में अब धनबाद नगर निगम कठोर रुख अख्तियार कर रही है। सारी कवायद जल को संरक्षित करने हेतु किया जा रहा है। बता दें कि दिन ब दिन धनबाद का जलस्तर तेजी से नीचे की तरफ जा रहा है। और जल मिलना मुश्किल होने लगा है।
देखा जाए तो तालाब और कुआं जलस्तर को एक हद तक संतुलित रखती है पर तालाबों का अतिक्रमण और कुओं की भराई के कारण अब जिले के कई इलाके ऐसे बन गए हैं जहां अब 150 फीट में भी पानी मिलना मुश्किल हो गया है।

इसी के मद्देनज़र तालाबों और कुओं को क्षतिग्रस्त करने के साथ अतिक्रमण करने वालों पर झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 व नगर विकास एवं आवास विभाग की 2020 की अधिसूचना के आलोक में नगर निगम अब कार्रवाई करेगा।

झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 की धारा 208 के आलोक में कुआं-तालाब को लेकर भी नगर निगम ने कड़ा निर्देश जारी किया है। नगरपालिका अधिनियम के तहत ही निगम क्षेत्र में नगर आयुक्त की अनुमति के बिना नलकूप बिठाने, कुआं-तालाब, डीप बोरिंग, कुंड और फुहारा को खोदना व बनवाना भी दंडनीय अपराध है।

कुंआ-तालाब तोड़ा या भरा गया तो कठोर कार्रवाई होगी। जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज होगी। नगर निगम की अनुमति के बिना अब अपने घर या प्रतिष्ठान में फाउंटेन नहीं बना सकेंगे। जल संरक्षण को लेकर यह सारी कवायद की जा रही है।

नगर निगम की ओर से पिछले दिनों किए गए सर्वे के अनुसार शहरी क्षेत्र में कुल 108 कुएं और 34 तालाब हैं। इनमें से अधिकतर कुएं खत्म होते जा रहे हैं। इनके संरक्षण पर केंद्र सरकार भी जोर दे रही है। इसके साथ ही नगर निगम की ओर से कोई भी व्यक्ति या संस्था नगरपालिका या इसके नियंत्रणाधीन घरेलू या व्यावसायिक ट्रक, सेवानल, पाइपलाइन आपूर्ति नल से मोटर पंप लगाकर या किसी अन्य युक्ति से अवैध रूप से पानी निकालने, दिशा परिवर्तन करने पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए दंड का प्रावधान किया गया है। मोटर पंप व अन्य उपकरण को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

नगर आयुक्‍त के अनुसार बिना अनुमति के नलकूप बिठाने, कुआं-तालाब, डीप बोरिंग, कुंड और फुहारा को खोदना व बनवाना भी दंडनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है। शैलो एक्वाफर मैनेजमेंट (सैम) योजना में भी धनबाद का चयन हुआ है। इस याेजना के तहत देश भर के 10 बड़े शहराें का चयन किया गया है। जिसमें योजना के तहत धनबाद, जयपुर, राजकोट, ग्वालियर, थाणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, बेंगलुरू, पुणे का चयन किया गया है। जबकि झारखंड में पूरे राज्य से इस याेजना के लिए सिर्फ धनबाद का ही चयन किया गया है। योजना काे मुख्य उद्देश्य सरकारी कुआं और तालाबों का भूमिगत जलस्तर संरक्षित करना है। जबकि इसको लेकर डीपीआर के लिए एजेंसी का चयन किया जा चुका है।

इसी क्रम में शहर के सरकारी तालाबों और कुओं का जीर्णाेद्धार किया जाएगा। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने सरकारी कुओं और तालाबाें के जीर्णाेद्धार के लिए अमृत-2 के तहत एक नई याेजना की शुरुआत की है। इसे शैलो एक्वाफर मैनेजमेंट (सैम) का नाम दिया गया है। इस याेजना का उद्देश्य तालाब और कुओं का जीर्णाेद्धार व जलस्तर काे ठीक करना है। इस याेजना काे धरातल पर उतारने की जवाबदेही नगर निगम काे दी गई है।

सैम के तहत निगम क्षेत्र के सरकारी कुओं और तालाबाें का सर्वे पूरा कर रिपोर्ट भेज दी गई है। शहरी क्षेत्र में कुल 108 कुएं और तालाब काे चिह्नित किया गया है। इनमें 34 तालाब और 69 कुओं का जीर्णोद्धार होगा। प्रथम चरण में निगम क्षेत्र के छह तालाब और कुओं का जीर्णाेद्धार किया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!