डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सोमवार को उनके आवासीय कार्यालय, रांची में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और सदस्यों ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान नए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, मैनेजिंग कमिटी के सदस्य मिहिर प्रितेश टोप्पो, रमेश कुमार, संजय जैन, रत्नेश कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि राम पुरी और उत्तम कुमार उपस्थित थे।
JSCA प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को हाल ही में संपन्न चुनाव और नवनिर्वाचित टीम की योजनाओं से अवगत कराया। ‘द टीम’ के बैनर तले चुने गए ये सदस्य पारदर्शिता और जमीनी स्तर पर क्रिकेट विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि उनकी प्राथमिकता झारखंड में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना, महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन देना और ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिभाओं को तराशना है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि JSCA की नई टीम पूरे जोश और समर्पण के साथ झारखंड में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। सोरेन ने कहा, ‘खेल झारखंड की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है।
JSCA की यह नई टीम युवा प्रतिभाओं को अवसर प्रदान कर राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर गौरवान्वित करेगी।’ उन्होंने विशेष रूप से सौरभ तिवारी और शहबाज नदीम जैसे पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की मौजूदगी को सराहा, जिनके अनुभव से युवा खिलाड़ियों को दिशा मिलेगी।
JSCA की इस नई समिति का गठन 18 मई 2025 को हुए चुनाव के बाद हुआ, जिसमें ‘द टीम’ ने सभी प्रमुख पदों पर जीत हासिल की। समिति ने वादा किया है कि वे झारखंड के हर गांव और कस्बे से क्रिकेट प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली ट्रेनिंग और अवसर प्रदान करेंगे। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब झारखंड सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई पहल कर रही है। हाल ही में, JSCA और सत्यदेव सिंह क्रिकेट अकादमी के बीच धनबाद में राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड स्थापित करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ था, जो राज्य में क्रिकेट इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करेगा।