मिरर मीडिया : निजी स्कूलों में चल रहे वैन एवं स्कूल बसों की मनमानी की लगातार शिकायत के बाद उस पर रोक लगाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है इसी के तहत गुरुवार सुबह को मुग्मा के डीनोबली स्कूल में बसों की जांच पड़ताल की गई और अनियमितता पाए जाने पर उससे जुर्माना भी लिया गया।
पूरे मामले पर मिरर मीडिया से जानकारी साझा करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कई स्कूलों में चलने वाले वाहन नियमों की अनदेखी कर रहे हैं न ही सह चालक वाहन में मिल रहे हैं ना ही सीटिंग क्षमता के अनुसार बच्चों को वाहन में बिठाया जा रहा हैं इसी के तहत आज से कार्रवाई शुरू की गई है जो लगातार चलेगी।
उन्होंने कहा कि जो भी वाहन नियमों की अनदेखी कर स्कूल में वाहन चलाएंगे उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी इस संबंध में स्कूल प्रबंधन को भी पत्र जारी की जा रही है। उन्होंने अभिभावकों से भी सजग होकर सुरक्षा की अनदेखी करने वाले वाहन संचालकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की अपील की है
बता दें कि सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर निजी विद्यालय में स्कूल वैन संचालक बच्चों को बैठा रहे हैं न हीं सीटिंग क्षमता का पालन किया जा रहा है न हीं सुरक्षा के मानकों का। नियम के अनुसार स्कूल वैन मे प्राइवेट नंबर नहीं होनी चाहिए, वैन के चारों तरफ जाली रहने चाहिए ताकि बच्चे सुरक्षित रह सकें। इसके साथ ही फायर सेफ्टी की सुविधा भी स्कूल बस या वैन में रहना अनिवार्य है वहीं एक सह चालक की भी जरूरत है।
गौरतलब है कि जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बुधवार को बताया की अक्सर ऐसी शिकायतें प्राप्त हो रही है कि स्कूल वैन संचालक नियम विरुद्ध चला रहे हैं सभी स्कूलों को भी इस संबंध में नोटिस जारी किए जा रहे हैं साथ ही विशेष अभियान चलाकर सभी स्कूल बस और वैन की जांच की जाएगी नियमों के अनदेखी करने वाले चालक एवं स्कूल के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि मिरर मीडिया ने बच्चों की सुविधा और सुरक्षा से जुड़ी खबरों को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद संज्ञान लेते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी ने कार्रवाई शुरू कर दी है।