चिकित्सकों ने किया कार्य बहिष्कार, मरीज रहे परेशानी

जमशेदपुर : जमशेदपुर के चिकित्सकों ने बुधवार को राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग को लेकर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार पर है। इस दौरान शहर के सभी अस्पतालों के चिकित्सकों ने खुद को कार्य से अलग रखा। जिस वजह से अस्पतालों में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, इस दौरान इमरजेंसी सेवा चालू रही। जानकारी देते हुए डॉ इंदू चौहान ने बताया कि हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए है जहां मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों के साथ हाथापाई की। इसमें डॉक्टरों को चोट भी आई है। इसी को लेकर राज्य सरकार से राज्य में मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग के अलावा अन्य मांगे रखी गई है लेकिन अब तक राज्य सरकार ने इसे लागू नहीं किया है। इस एक्ट के लागू नहीं होने से कई डॉक्टर मरीजों का इलाज करने से डरते है। उन्होंने बताया कि कई बार देखा गया है कि मरीज की हालत काफी गंभीर होती है। इसके बाद भी डॉक्टर मरीज को बचाने की कोशिश करते है लेकिन अगर मरीज को बचा नहीं पाते है तो परिजन द्वारा हंगामा और मारपीट भी की जाती है।

Latest Articles