झारखंड में पेश हुआ 4546 करोड़ 27 लाख का तृतीय अनुपूरक बजट पेश : विधायकों ने कई मामलों को उठाया
1 min read
मिरर मीडिया : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई। इस दौरान झारखंड विधानसभा बजट सत्र में सदन की कार्यवाही के तीसरे दिन पक्ष और विपक्ष ने अपने सवाल जवाब किए जबकि तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों ने नियोजन नीति की मांग को लेकर सदन के बाहर जमकर हंगामा किया।
बता दें कि सदन में वित मंत्री रामेश्वर उरांव ने 4546 करोड़ 27 लाख का तृतीय अनुपूरक बजट पेश किया। साथ ही मालूम हो कि रामेश्वर उरांव ने वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए आखिरी अनुपूरक बजट पेश किया है।
सदन की कारवाही शुरू होने के बाद सदन में बीजेपी विधायक नवीन जायसवाल ने साइकल शेयरिंग सिस्टम के तहत राजधानी रांची में आबादी के अनुसार साइकल स्टैंड औऱ साइकल की संख्या बढ़ाने का मामला उठाया।
जबकि बीजेपी विधायक बिरंची नारायण ने आवारा पागल कुत्तों के विरुद्ध अभियान चलाने के साथ नगरपालिका क्षेत्र में कुत्ता पालकों एवम ब्रीडरों की लाइसेंसिंग और कुतों के वैक्सीनेशन करवाने का मामला उठाया। इसके साथ ही एंटी रेबीज की उपलब्धता की मांग की। नीरा यादव ने विधानसभा परिसर में भी आवारा कुते घूमने की बात कही।