HomeधनबादDhanbadधनबाद में ईसीआरकेयू की सभा: कर्मचारियों के हितों की रक्षा पर जोर

धनबाद में ईसीआरकेयू की सभा: कर्मचारियों के हितों की रक्षा पर जोर

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: धनबाद स्टेशन के समीप स्थित ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की शाखा नंबर एक में आगामी 4 से 6 दिसंबर के बीच यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव के मद्देनजर एक जनसभा का आयोजन किया गया। सभा में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री एवं धनबाद मंडल पीएनएम प्रभारी मो. ज़्याउद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय संगठन मंत्री नेताजी सुभाष व सोमेन दत्ता सहित धनबाद की तीनों शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, युवा और महिला समितियों के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहें।

भत्तों और कर्मचारियों के मुद्दों पर चर्चा

सभा में वक्ताओं ने रेलवे कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया। एन के खवास, प्रशांत बनर्जी, उपेंद्र मंडल, बीके दुबे, जितेंद्र कुमार शाह, आर के सिंह, राजेश कुमार, चमारी राम, टी के साहू और अन्य वक्ताओं ने बताया कि यूनियन ने ओवरटाइम, यात्रा भत्ता और नाइट ड्यूटी भत्ते में की जा रही कटौती को रुकवाया। साथ ही, जर्जर रेलवे क्वार्टरों की समस्या और हाउस रेंट अलाउंस के भुगतान में यूनियन की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया।

अपने संबोधन में मो. ज़्याउद्दीन ने कहा कि ईसीआरकेयू हमेशा रेल कर्मचारियों के हित में काम करता रहा है। उन्होंने कर्मचारियों से अपील की कि वे चुनाव के दौरान अन्य यूनियनों को नकारते हुए ईसीआरकेयू को पूर्ण बहुमत से जीत दिलाएं। उन्होंने कहा, यह यूनियन हर स्तर पर सक्रिय है और रेलकर्मियों की समस्याओं का समाधान करने में सक्षम है।

जनसभा में बड़ी संख्या में सदस्य हुए शामिल

जनसभा में बिस्वजीत मुखर्जी, एस के महतो, परमेश्वर कुमार, ए के दास, मोहम्मद जफर सिद्दीकी, कैलाश महतो, मोहम्मद इकबाल, मृग भूषण सिंह, विकास प्रसाद, रवि रोशन, प्रभाकर कुमार, रितलाल गोप, संभुनाथ राम, आरएन विश्वकर्मा, शिव जी प्रसाद, अशोक कुमार प्रसाद, पिंटू नंदन, रंजीत कुमार, विद्याभूषण, चंद्रशेखर, बीबी आजाद, जागेश्वर यादव, राजीव सिंह, राजकुमार, अमित रंजन, सी एस प्रसाद, सुरेंद्र कुमार चौहान, दिलीप कुमार, इजहार आलम, अनुरंजन कुमार, सुरेश कुमार, धीरज कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रीतम ठाकुर, सौरभ कुमार, मंजू देवी, सुजाता देवी, रुचि कुमारी, सपना सेन, पूनम देवी और कल्पना कुमारी सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

इस जनसभा ने आगामी चुनाव के लिए यूनियन की रणनीतियों और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर विस्तार से चर्चा की।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
mirrormedia
mirrormediahttps://mirrormedia.co.in
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views

Most Popular