HomeUncategorizedसीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में कल से आईटी के साथ शुरू होगी...

सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में कल से आईटी के साथ शुरू होगी मुख्य विषयों की परीक्षा

जमशेडपुर। सीबीएसई स्कूलों में 24 नवंबर को आईटी (इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी) की परीक्षा होनी है। इसके साथ ही दसवीं मेन विषय की टर्म वन परीक्षा हो जाएगी। वहीं, बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा शुरू हो चुकी है। स्कूलों में दसवीं माइनर विषयों की परीक्षा 17 नवंबर से ही शुरू हो चुकी है। टर्म वन की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी, जबकि बारहवीं की परीक्षा मुख्य विषयों की परीक्षा 3 दिसंबर से शुरू होगी। टर्म वन की परीक्षा छात्रों के होम सेंटर पर होगी। हालांकि शहर के ज्यादातर स्कूलों को सेंटर बनाया गया है। इसमें विद्या भारती चिन्मया, शिक्षा निकेतन, वैल्यू व्यू, गोविंद विद्यालय सहित अन्य स्कूल भी शामिल हैं। इन स्कूलों के साथ ऐसे स्कूलों को मर्ज किया गया है, जिन स्कूलों में छात्रों की संख्या कम है। एक स्कूल में दो से तीन को मिलाया गया है। परीक्षा सेंटर पर एक्सटर्नल नियुक्त किए गए हैं, जिसकी देखरेख में परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा एमसीक्यू (मल्टीपल च्वॉयस क्वेश्चन) टाइप होगी। इसके लिए छात्रों को एक घंटे का समय मिलेगा। वहीं, प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए छात्रों को अलग से 10 मिनट का समय मिलेगा। टेल्को वैल्यू व्यू स्कूल के को-ऑर्डिनेटर जेके पांडे ने बताया कि परीक्षा को लेकर सभी तैयारी कर ली गई है। आईटी के साथ ही सभी मुख्य विषयों की परीक्षा शुरू हो जाएगी। वहीं, आईसीएसई स्कूलों में भी सेमेस्टर वन की परीक्षा सोमवार से शुरू हो चुकी है।

Most Popular