किशोरी के अपहरण का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
1 min read
जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड ग्वाला बस्ती के रहने वाली किशोरी का अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है। मानगो पुलिस को दिए आवेदन में किशोरी के पिता ने कहा है कि मेरी 15 वर्षीय पुत्री घर से बाहर किसी काम को लेकर गई थी, जिसके बाद वापस लौट कर नहीं आई। जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी वह नहीं मिली। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर बुधवार को मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।