गम्हरिया : आभूषण लूटकांड की जांच के लिए एसआईटी व टेक्निकल टीम का गठन, डीआईजी का दावा-जल्द होगा घटना का खुलासा
1 min read
जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स में हुई लाखों की लूट और विधि व्यवस्था की समीक्षा करने गुरुवार को कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा आदित्यपुर थाना पहुंचे। जहां उन्होंने परेड की सलामी लेने के बाद आदित्यपुर के थाना प्रभारी समेत थाना के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने इस मामले के उद्भेदन को लेकर गठित टीम को बगल के जिले के पुलिस की मदद लेने को कहा। पत्रकारों से बातचीत में डीआईजी ने कहा कि यह रूटीन निरीक्षण है। चूंकि इस थाना क्षेत्र में बड़ी लूट की घटना दिनदहाड़े घटी है। जो पुलिस अधिकारियों के लिए चुनौती बनी हुई है। उन्होंने दावा किया कि शीघ्र इस लूट की घटना का खुलासा करेंगे। बता दें कि बीते रविवार को गम्हरिया स्थित ईश्वर लाल ज्वेलर्स के यहां दिन के 11 बजे तीन नकाबपोश लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर कीमती आभूषणों की लूट कर ली थी। लुटेरों ने लूट के बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसके वीडीआर भी उठा ले गए। इससे पुलिस को इस लूट कांड का उद्भेदन करने में परेशानी हो रही है। हालांकि कुछ संदिग्धों से पूछताछ चल रही है लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। समीक्षा के क्रम में जिले के एसपी डॉ. बिमल कुमार, सरायकेला एसडीपीओ हरविंदर सिंह और चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह भी मौजूद रहे। वही आभूषण लूट की जांच के लिए डीआईजी ने एसआईटी के साथ टेक्निकल टीम का गठन किया है। जिसका सरायकेला एसपी डॉ. बिमल कुमार नेतृत्व करेंगे। इनके नेतृत्व में सरायकेला और जमशेदपुर की पुलिस संयुक्त रूप से आभूषण लूट की घटना की जांच करेगी। डीआईजी ने कहा कि अबतक जो भी क्लू मिले हैं उसके आधार पर अनुसंधान जारी है। अब इस घटना का एसआईटी जांच करेगी।