Homeधनबाद1978 से लेकर 2009 बैच के विद्यार्थियों ने मनाया ऑल नोबिलीयन एलुमनी...

1978 से लेकर 2009 बैच के विद्यार्थियों ने मनाया ऑल नोबिलीयन एलुमनी एसोसिएशन का प्रथम मिलन समारोह

आल नोबिलीयन एलुमनी एसोसिएशन बिहार चैप्टर का गठन व मिलन पटना के गार्गी ग्रैंड मे संपन्न

मिरर मीडिया : ऑल नोबिलीयन एलुमनी एसोसिएशन (डी नोबिली स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों का समूह) का प्रथम मिलन समारोह का आयोजन पटना के होटल गार्गी ग्रैंड में किया गया। आयोजन में 1978 से लेकर 2009 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। ये विद्यार्थी देश के विभिन्न कोनों जैसे भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना, पुणे, बैंगलोर एवं धनबाद से आए थे। ये विद्यार्थी डी नोबिली के डिगवाडीह, सीएमआरआइ, सिजूआ, मुगमा एवं सिंदरी के एलुमनी थे।

इस मिलन समारोह में 1978 बैच के आलोक मोहित सबसे वरिष्ठ पूर्ववर्ती छात्र के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा मनोज मिश्रा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, बिहार स्वास्थ्य विभाग के जोशी अनिल कुमार, डॉन बास्को के वरीय शिक्षक एस के मंडल, डॉक्टर रमित गुंजन, डॉक्टर विशाल किशोर, व्यवसाई रितेश कुमार एवं शशांक सिंह, रवि रंजन सेक्शन ऑफिसर हाई कोर्ट, नकीब एकता कॉस्ट अकाउंटेंट, एवं अधिवक्ता सौरभ कश्यप मौजूद थे।

विद्यार्थियों में अपने पुराने लम्हों को याद करते हुए स्कूल गान गाया और शिक्षकों को याद किया। पूर्व छात्र अमरेश शंकर के आकस्मिक निधन को लेकर शोक जताते हुए सभों ने एक मिनट का मौन रखा। भविष्य में एलुमनी एसोसिएशन को मजबूत करने का, समाज की मदद करने का फैसला और समारोह आयोजित करने का फैसला लिया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular