Homeधनबादग्रामीण क्षेत्रों में जल संचय कों लेकर सरकार सजग : अमृत सरोवर...

ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचय कों लेकर सरकार सजग : अमृत सरोवर के तहत कराया जा रहा है तालाबों का निर्माण

ग्रामीण इलाकों में 5 तालाबों के चयन बलियापुर के आमझर एवं पलानी से 2 तथा तोपचांची क्षेत्र से 3

मिरर मीडिया : जल संचय एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में 5 तालाबों का चयन किया गया है जिसमें बलियापुर के आमझर एवं पलानी से 2 तथा तोपचांची क्षेत्र से सिंहदहा नेरो और मतारी से 3 तालाब शामिल है।

इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के तहत 75 तालाब चयन किए गए थे जिसमें 30 तालाबों का 90% तक काम हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में जल संचय को लेकर तालाबों का निर्माण होना है जिसके तहत तोपचाची में तीन और बलियापुर में 2 तालाबों को चिन्हित किया गया है। ग्रामीण इलाकों में जल संचयन को लेकर इस प्रकार की योजनाएं चल रही है ताकि लोग इससे लाभान्वित हो सके।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular