Homeधनबाददुर्गा पूजा पंडालो में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए देना होगा ग्रीन...

दुर्गा पूजा पंडालो में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए देना होगा ग्रीन कार्ड : करने होंगे अग्रिम 6000रुपए का भुगतान

मिरर मीडिया : दुर्गा पूजा में शहर के पंडालों में विधुत आपूर्ति सुचारू रुप से हो इसको लेकर बिजली विभाग टेंपरेरी कनेक्शन की सुविधा मुहैया करा रही है जिसके लिए पूजा पंडालों को ग्रीन कार्ड बनवाना होगा। ग्रीन कार्ड देने वाले पंडाल के आयोजको को ही कनेक्शन दिया जाएगा।  वर्तमान में अब तक 30 पंडालों के आयोजकों द्वारा आवेदन पत्र सौंपा गया है।

पुरे मामले पर जानकारी देते हुए कार्यपलक अभियंता शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि सभी पूजा पंडाल के आयोजकों से पूजा पंडाल में वैध बिजली कनेक्शन लेने की अपील की गईं है। इससे पंडाल की जानकारी भी रहेगी और वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा सकेंगें। इसके अलावा इस वर्ष पूजा पंडाल से ग्रीन कार्ड मांगा जा रहा है ताकि उनका जो अपना इंटरनल वायरिंग हो वो भी सुरक्षित हो।

कई बार तार में स्पार्क होने की वजह से कपड़े के पंडाल में आगजनी की घटना देखी जाती है और इसका दोष बिजली विभाग के माथे मढ़ दिया जाता है। वायरिंग की सेफ्टी और स्पार्क से बचने के लिए पंडाल आयोजकों से ग्रीन कार्ड की मांग की जा रही है। ग्रीन कार्ड ऊर्जा विभाग के लाइसेंसी कांट्रेक्टर जारी करते हैं। ग्रीन कार्ड उन पंडालों को दिया जाता है जहां वायरिंग सुरक्षित तरीके से की गई हो, स्पार्क की संभावना ना हो, उचित क्षमता का एमसीबी लगा हुआ हो। यह सभी घरों के साथ साथ पूजा पंडालों के लिए भी आवश्यक किया जा रहा है।  विद्युत विभाग पूजा के दौरान 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए तैयार है। अगर डीवीसी से पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति की जाती है तो निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।

साथ ही उन्होंने बताया कि एक पूजा पंडाल को अग्रिम 6000रुपए भुगतान करने होंगे जिसके बाद उक्त पंडाल में मीटर लगाया जाएगा  साथ ही बिल निकलने के बाद खपत के अनुसार अग्रिम दिए गए राशी को हिसाब में एडजस्ट कर दिया जाएगा। एक यूनिट की कीमत ₹6 25 पैसे  के हिसाब से विभाग द्वारा बिल बनाया जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular