स्थाई नौकरी सहित बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर सहियाओं ने सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव

मिरर मीडिया : शुक्रवार को धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर सहिया साथी के द्वारा कोरोना काल से दौरान बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बता दे कि सहीया दीदी भारत के सुदूर इलाकों में घर घर जाकर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने का कार्य करती है। 

इस दौरान सहीया दीदी ने बताया कि कोरोना काल के दौरान 1000 की प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई थी वह मुहैया नहीं कराई गई है। ऐसे 2000 मासिक भुगतान किया जाता है। और प्रोत्साहन राशि मिलाकर 3000 की भुगतान की जानी थी। साथ ही वर्ष 2019 का 3 महीने का भुगतान बकाया है। और कोरोना का काल के दौरान और हाल फिलहाल के 4 महीने का मासिक भुगतान नहीं दिया गया है। लगभग 2 साल से अधिक से मासिक भुगतान नहीं किया गया है। इससे पहले बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर भी धरना प्रदर्शन किया गया था। साथ ही मांग करते हुए कहा कि सभी सहिया बहनों को स्थाई नौकरी दी जाए और ₹20,000 मासिक भुगतान की जाए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles