HomeUncategorized31 जनवरी तक बढ़ा झारखंड में आंशिक लॉकडाउन : पाबंदीयां और छूट...

31 जनवरी तक बढ़ा झारखंड में आंशिक लॉकडाउन : पाबंदीयां और छूट के साथ गाइडलाइन्स यथावत जारी

मिरर मीडिया : झारखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए हेमंत सरकार ने जारी पाबंदियों को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले राज्य में कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जनवरी तक कई पाबंदियां लगायी गयी थीं। पर वर्तमान स्थिति को देखते हुए अगले आदेश तक के लिए मौजूदा गाइडलाइन बरकरार रहेगी।

इस बाबत सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर बताया कि

राज्य में 31 जनवरी तक लॉकडाउन की वर्तमान व्यवस्था लागू रहेगी, जो भी पाबंदी या छूट वर्तमान परिपेक्ष्य में लागू है उसे राज्य सरकार ने 31 जनवरी तक यथावत रखने का फैसला किया हैं, सरकार हालात पर लगातार समीक्षा कर रही हैं, आप सभी से अनुरोध हैं कि गाइडलाइंस का पालन करें, सुरक्षित रहें।

जारी पाबंदियों और गाइडलाइन्स के अनुसार

👉सभी पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम 31 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रहेंगे।

👉स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट 31 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे, परंतु इन संस्थानों में 50% क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे।

👉आगामी 31 जनवरी 2022 तक सिनेमाहॉल, रेस्टोरेंट, बार एवं शॉपिंग मॉल 50% क्षमता के साथ खुलेंगे।

👉रेस्टोरेंट, बार एवं दवा दुकानें अपने नॉर्मल समय पर बंद होंगे, बाकी सभी दुकानें रात्रि 8 बजे तक ही खुली रहेंगी।

👉आउटडोर आयोजन में अधिकतम एक सौ लोग शामिल हो सकेंगे। जबकि इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50% या 100 दोनों में से जो कम हो, क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे।

👉सरकारी एवं निजी संस्थानों के कार्यालय 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे। बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर प्रतिबंध रहेगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular