HomeUncategorizedहर घर तिरंगा अभियान का इस वर्ष भी होगा संचालन : देश...

हर घर तिरंगा अभियान का इस वर्ष भी होगा संचालन : देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर अपनी सेल्फी करें अपलोड

इस वर्ष भी 13 से 15 अगस्त तक चलाया जाएगा हर घर तिरंगा अभियान : डाकघरों के माध्यम से देश भर में की जाएगी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री

मिरर मीडिया : हर घर तिरंगा अभियान का संचालन इस वर्ष भी किया जाएगा। बता दें कि भारत सरकार ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 -15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा अभियान चलाने का फैसला किया है।

इस बाबत तिरंगे की पहुंच हर घर तक सुनिश्चित करने के लिए भारतीय डाक 1 लाख 60 हज़ार डाकघरों के माध्यम से देश भर में राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री करेगा।

गौरतलब है कि देश में आजादी का अमृत काल मनाया जा रहा है। तमाम तरह के आयोजन और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एक साल पहले देश में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 अगस्त को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया गया था। जब देश के हर घर, गली, नुक्कड़, दफ्तर की छतों पर यहां तक की जल, थल और नभ तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

पीएम मोदी ने बताया कि पिछले वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के लिए जैसे पूरा देश एक साथ आया था, वैसे ही हमें इस बार भी फिर से हर घर तिरंगा फहराना है, और इस परंपरा को लगातार आगे बढ़ाना है। इन प्रयासों से हमें अपने कर्तव्यों का बोध होगा, देश की आजादी के लिए दिए गए असंख्य बलिदानों का बोध होगा, आजादी के मूल्य का ऐहसास होगा। इसलिए हर देशवासी को इन प्रयासों से जरुर जुड़ना चाहिए।

इतना ही नहीं इस दौरान पीएम मोदी ने 2022 में दिए गए अपने पंच प्राण का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लाल किले से अगले 25 वर्षों के अमृतकाल के लिए ‘पंच प्राण’ की बात की थी। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान में हिस्सा लेकर हम इन ‘पंच प्राणों’ को पूरा करने की शपथ भी लेंगे। आप सभी देश की पवित्र मिट्टी को हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी को yuva.gov.in पर जरुर अपलोड करें।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular