IIT ISM धनबाद में शिक्षकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं को एक मंच पर खोज और अनुभव रखने का मिला मौका : ऊर्जा सुरक्षा और भू- संकट पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
1 min read
मिरर मीडिया : IIT ISM धनबाद में 24 से 26 मार्च के दौरान भूभौतिकीय उन्नत- प्राकृतिक संसाधन अन्वेषण, ऊर्जा सुरक्षा और भू- संकट पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में शिक्षकों, वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं को एक साथ एक मंच पर अपनी खोज और अपना अनुभव रखने का मौका मिला। जिसका फायदा भूभौतिकी विभाग के विधार्थियों को होगा।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भूभौतिकी विभाग के प्रोफेसर ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम का आज समागम दिवस था। इन तीन दिनों में विभिन्न आईआईटी से आए वक्ताओं ने अपनी बात रखी। आज तकनीक इतनी उन्नत हो गई है की हम उसके माध्यम से न सिर्फ जमीन बल्कि समंदर में मौजूद खनिज संसाधनों का पता लगा सकते है। आज के समय जिस देश के पास जितना ज्यादा खनिज का भंडार है वो उतना ही तरक्की करता जा रहा है। इसी कड़ी में हम लगातार खोज कर रहें है। आज के समय में इंजीनियर, उद्योग प्रतिनिधि और नीति निर्माता सभी एक ऐसी दुनिया के लिए काम कर रहे हैं जहां वैज्ञानिक खोज वैज्ञानिक समाधान की ओर ले जाती है और जहां उनका वैश्विक सहयोग और साझेदारी हमें एक स्थायी भविष्य में ले जा सकती है।