बढ़ने लगे हैं कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीजों की संख्या
1 min read
मिरर मीडिया : इधर कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामले और उससे होने वाली मौतों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही है। जहाँ बीते शनिवार को कोरोना वायरस को 1890 नए मामले सामने आए हैं, वही उससे पहले 1590 नए केस सामने आए थे। जबकि 6 की मौत हुई थी।
वहीं बीते एक सप्ताह में कोरोना वायरस के मामलों में 78 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि इस दौरान 19 से बढ़कर 29 मौतें हुई हैं। शनिवार को सामने आए कोरोना वायरस के मामले पिछले साल 22 अक्टूबर के बाद से देश में सबसे ज्यादा था, तब 1,988 नए मामले दर्ज किए गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सात दिनों में, भारत में कोरोना वायरस के 8,781 नए मामले दर्ज किए, जो कि उससे पिछले सात दिनों में 4,929 से 78 फीसदी अधिक है।