धनबाद – जमीन विवाद में चला लाठी और डंडा : 5 लोग बुरी तरह से घायल : मौके पर दलबल के साथ पहुंची बरवा अड्डा थाना की पुलिस
1 min read
मिरर मीडिया : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत शक्ति नगर के समीप 8 लाइन सड़क के किनारे जमीन विवाद में जमकर मारपीट हुई जिसमें 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए इस दौरान एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मारपीट की सूचना मिलते ही बरवा अड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तब तक लोग भाग गए थे जिसके बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा दिया गया।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि जमीन मालिक द्वारा चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा था जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि उक्त भूखंड की रिपोर्ट गोविंदपुर सीओ द्वारा दी गई जिसके बाद ही जमीन मालिक कार्य करवा रहे थे अब आगे दंडाधिकारी की उपस्थिति में निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
वहीं घटना में घायल पीड़ित ने बताया कि मां के नाम से जमीन है सीओ द्वारा रिपोर्ट आने के बाद उक्त भूखंड पर चारदीवारी का निर्माण किया जा रहा था जिसके बाद अर्जुन महतो, रंजीत महतो,मुकेश महतो, पवन महतो सहित काफी संख्या में लोहा का पाइप तलवार और बंदूक लेकर लोग पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी ।जिसमे बाद उनकी मां, बहन,पिताजी और बहनोई को घायल कर दिया और गले से सोने की चेन भी छीन कर भाग गए।
उनलोगो द्वारा 5 लाख की रंगदारी की भी मांग की जा रही थी। नहीं देने पर उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। कई दिनों से वे लोग रेकी कर रहे थे इसकी शिकायत थाने में भी की गई थी लेकिन थाना द्वारा कोई संज्ञान नहीं लेने के बाद इन लोगों का मन बढ़ गया और इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया उन्होंने धनबाद एसएसपी से न्याय की मांग करते हुए हुए जान-माल और सुरक्षा की गुहार लगाई है।