चोरी छिपे खुलेआम बदस्तूर जारी है जिले में कोयले का अवैध कारोबार : नंदू और बंटी की तस्करी से लाखों के राजस्व को लग रहा है चूना, बंटी पर खनन विभाग करा चुका है FIR
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद जिले में कोयले का अवैध कारोबार इतनी कार्रवाई के बाद भी जारी है। अवैध कारोबार चोरी छिपे बदस्तूर जारी है इसका प्रमाण NGT की टीम ने कुछ दिन पहले अपने छापेमारी के दौरान दे दिया जब दर्जनों कोयले के अवैध खनन को पहाड़ीगोड़ा में दिखा दिया।
हालांकि इसपर विभाग और जिला प्रशासन भी अचंभित रह गए कि उनके नाक के नीचे ऐसा खेल कैसे चल रहा है। बात बस यहीं ख़त्म नहीं हुई जिले में सैकड़ों क्षेत्र है जहाँ कोयले का अवैध कारोबार फल फूल रहा है। अगर बात जिले के तोपचांची थाना अंतर्गत राजगंज क्षेत्र और कतरास थाना क्षेत्र के अगरडीह और कैलूडीह की करें तो नंदू और बंटी की जोड़ी ने कमाल कर दिया है।
बता दें कि कोयला तस्कर नंदू छोटे वाहनों से कोयला की तस्करी बड़े पैमाने पर करने की बात सामने आ रही है जबकि बंटी भी दिन रात ओमनी और पिकअप वैन से 500 से हजार टन प्रतिदिन कोयला तस्करी करने की बात सामने आ रही है।
सूत्रों कि माने तो अवैध कोल डीपो से फर्जी कागजात के सहारे सैकड़ों ट्रक कोयले को बिहार और यूपी की मंडी में खपत के लिए भेजा जा रहा है। पर इस अवैध खनन, भंडारण और तस्करी की जानकारी के बावजूद भी अबतक इस डंप पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि कुछ माह पूर्व अवैध कोयला तस्करी को लेकर खनन विभाग बंटी के ऊपर राजगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करा चुकी है। वावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल चरम पर है और कोयले की तस्करी धड़ल्ले से जारी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बंटी सिंह कतरास इलाके में पहले सप्ताह के 2 दिन कोयले की तस्करी करता था लेकिन अब रोजाना इसका धंधा जारी है।
अब सवाल ये उठता है कि आखिर इतनी कार्रवाई और धड़पकड़ के बावजूद किसके सह पर ये बिना डर के रोजाना कोयले का अवैध कारोबार चला रहा है और प्रशासन एवम बीसीसीएल हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है