एक्शन में धनबाद SSP: तोपचांची, बाघमारा और तेतुलमारी के थानेदार को किया लाइन हाजिर

KK Sagar
2 Min Read
Oplus_16908288


धनबाद जिले में पुलिस अधिकारियों की परफॉर्मेंस पर सख्त निगरानी शुरू हो चुकी है। एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में थानों की कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की जा रही है, और इसी क्रम में बुधवार को तीन थाना प्रभारियों को अचानक लाइन हाजिर कर दिया गया।

तोपचांची, बाघमारा और तेतुलमारी के थानेदारों को हटाकर उनकी जगह नए अधिकारियों की तैनाती की गई है। विभागीय सूत्रों की मानें तो जिन अधिकारियों के काम में ढिलाई या अपेक्षित सुधार नहीं दिख रहा था, उन पर कार्रवाई की जा रही है।

किन्हें भेजा गया लाइन?

तोपचांची के थानेदार फिलबर्ट डोमन रंजन, बाघमारा के चिरंजीव प्रसाद और तेतुलमारी के सत्येंद्र यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

नए थानेदार कौन बने?

तोपचांची: पुलिस इंस्पेक्टर अजीत भारती को नया प्रभारी बनाया गया।

बाघमारा: जेएसआई अजीत कुमार को सौंपा गया जिम्मा।

तेतुलमारी: विवेक चौधरी को थानेदार बनाया गया।

एसएसपी ने पहले ही दिए थे संकेत

कुछ दिन पूर्व अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने स्पष्ट संकेत दिया था कि जो थानेदार संतोषजनक कार्य नहीं करेंगे, उन पर कठोर कदम उठाए जाएंगे। इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।

क्यों हो रही है ये सख्ती?

कार्यभार संभालने के बाद एसएसपी ने खुद विभिन्न थानों का निरीक्षण शुरू किया है। लंबित मामलों की समीक्षा, निष्पादन दर और थाना क्षेत्र में आम जनता से मिल रही प्रतिक्रिया के आधार पर निर्णय लिए जा रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो यह तो सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी थानों में बदलाव संभव हैं। जिनकी कार्यशैली में ढिलाई मिलेगी, उनके खिलाफ एक्शन तय है, वहीं जो अधिकारी बेहतर काम कर रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....