जमशेदपुर में जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क, हर हालत की मॉनीटिरिंग, पीस कमिटी की बैठक में सामाजिक समरसता, आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने की अपील
1 min readजमशेदपुर : रांची में हुई हिंसक घटना के बाद जमशेदपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में हैै। आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पीस कमेटी की बैठक की गई। जिसमें विभिन्न पक्षों के लोगों से समाज में शान्ति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। जिला प्रशासन द्वारा हर थाना क्षेत्र में हालात को मानिटर करने को कहा गया है व आम जनता को पुलिस के साथ समन्वय बना कर रखने कहा गया है। इसी क्रम में आजादनगर थाना में एडीम व सिटी एसपी के नेतृत्व में बैठक की गई।

सभी सीओ, बीडीओ तथा पुलिस इंस्पेक्टर को यह निर्देश दिया गया है कि पीस कमेटी के साथ मिलकर समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ बातचीत के माध्यम से हालात को समझने की की कोशिश करें। एडीम ने कहा कि लोगों की बातों को सुनें और समझने की कोशिश करें। साथ ही साथ लोगों से अपील करें कि शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे। साथ ही यह सुनिश्चित करवाएं कि उनके इलाके में कोई अप्रिय घटना न घटे।

वहीं सीओ संदीप कुमार ने कहा कि किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस फोर्स हर जगह तैनात है। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही। रात्रि गश्ती की जा रही है। इस संदर्भ में परसुडीह, जुगसलाई, मानगो, उलीडीह, कपाली समेत अन्य थाना क्षेत्र में बैठक आयोजित की गई।