आय से अधिक संपत्ति के मामले में चला जांच अभियान : सेवा निर्वित अमीन के हाउसिंग कॉलोनी निवास पर एसीबी की टीम ने किया औचक जांच
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद एसीबी की टीम द्वारा मंगलावार को हाउसिंग कॉलोनी में सेवा निर्वित अमीन साधु शरण पाठक के आवास पर औचक जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान एसीबी डीएसपी के नेतृत्व में चलाया गया।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए एसीबी डीएसपी ने नितिन खंडेलवाल ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में न्यायालय के आदेश के अनुसार सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
बताया जाता है कि धोखरा- मनइटांड़ रिंग रोड निर्माण में फर्जी तरीके से मुआवजा दिलाने से सम्बंधित आरोप है। भू अर्जन घोटाले के आरोप में जांच की जा रही है। धनबाद में हुए भू अर्जन मुआवजा घोटाले का रिटायर अमीन साधु शरण पाठक आरोपी है।