डुमरी उपचुनाव में I.N.D.I.A vs NDA का महासंग्राम : JMM की तरफ से मंत्री बेबी देवी तो आजसू पार्टी की नेता यशोदा देवी आज करेगी नामांकन
1 min read
मिरर मीडिया : डुमरी उपचुनाव की घोषणा के बाद
इस रणक्षेत्र पर महासंग्राम की तैयारी अपने अंतिम चरण में है। आज नामांकन की आखिरी तारीख है ऐसे में पक्ष और विपक्ष दोनों तैयार बैठे हैं। बता दें कि JMM की तरफ से मंत्री बेबी देवी नामांकन करेंगी। नामांकन के दौरान सीएम सोरेन सहित I.N.D.I.A के तमाम नेता भी शामिल होंगे।
इधर एनडीए की तरफ से आजसू पार्टी के नेता यशोदा देवी भी गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह के सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो समेत कई पूर्व सांसद, विधायक एवं NDA गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।
गौरतलब है कि यह सीट झारखंड के शिक्षा मंत्री दिवंगत जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हो गई थी हेमंत सरकार की कैबिनेट मंत्री बेबी देवी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगी।
बता दें कि चुनाव आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 8 अगस्त को घोषणा की है। निर्वाचन आयोग ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए 5 सितंबर 2023 को वोटिंग की घोषणा की है। वहीं, 8 सितंबर 2023 को काउंटिंग होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 17 अगस्त है जबकि स्क्रूटनी की तारीख 18 अगस्त और नाम वापसी की अंतिम तारीख 21 अगस्त मुकर्रर की गई है।