HomeUncategorized2023 में करेगा भारत इंटरनेशनल ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी : 4...

2023 में करेगा भारत इंटरनेशनल ओलंपिक समिति सत्र की मेजबानी : 4 दशकों के बाद जीती बोली

मिरर मीडिया : 40 वर्षो बाद भारत इंटरनेशनल ओलंपिक समिति सत्र 2023 की मेजबानी करने जा रहा है। भारत ने चीन के बीजिंग में चल रहे इंटरनेशनल ओलंपिक समिति के 139वें सत्र में शनिवार को 40 साल बाद इसकी मेजबानी के लिए बोली जीत ली है। यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक पल है। भारत के पहले व्‍यक्तिगत ओलंपिक गोल्‍ड मेडलिस्‍ट अभिनव बिंद्रा, आईओसी सदस्‍य नीता अंबानी, भारतीय ओलंपिक संघ के अध्‍यक्ष नरिंदर बत्रा, युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 139वें सत्र में आईओसी सदस्‍य को प्रेजेंटेशन दी।

जानकारी दे दें कि भारत में दूसरी बार आईओसी सेशन होगा। इससे पहले 1983 में नई दिल्‍ली में सेशन का आयोजन हुआ था। गौरतलब है कि अगस्त 2019 में IOC की समिति जिओ वर्ल्ड सेंटर को देखने आई थी और काफी प्रभावित हुई थी। इसके अगले साल 4 मार्च 2020 को तय हो गया था कि अगर भारत को 2023 की मेजबानी मिलती तो उसका आयोजन मुंबई में होगा।

आईओसी में वोटिंग अधिकार के साथ कुल 101 सदस्‍य है। इसके अलावा 45 मानद सादस्‍य और एक सम्‍मान सदस्‍य है, जिन्‍हें वोट देने का अधिकार नहीं है।सदस्‍यों के अलावा 50 से अधिक इंटरनेशनल स्‍पोर्ट्स फेडरेशन (समर और विंटर खेल विषयों) के सीनियर प्रतिनिधि (अध्‍यक्ष और महासचिव) भी आईओसी सत्र में हिस्‍सा लेते हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular