HomeUncategorizedभारतीय महिला टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने...

भारतीय महिला टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने एक ही दिन में बना डाले बना दो रिकॉर्ड : बनी दुनिया की सबसे कामयाब वनडे कप्तान

मिरर मीडिया : भारतीय महिला टेस्ट और वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने इंटरनेशल क्रिकेट में पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड को पीछे छोड़ते हुए महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली क्रिकेटर बन गई हैं। उनके नाम अब 10,337 रन हो चुके हैं। आपको बता दें कि मिताली का हासिल किया ये मुकाम, पुरुष क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को हासिल है।

इतना ही नहीं मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वारसेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 4 विकेट से मात दी। इसके साथ उनके नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है। मिताली दुनिया की सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला कप्तान बन गई है। 50 ओवर के फॉर्मेट में बतौर कप्तान ये उनकी 84वीं जीत है।

मिताली ने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क के 83 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार 38 साल की मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में लक्ष्य का पीछा करते वक्त पारी के 24वें ओवर में नैट साइवर की गेंद पर जैसे ही चौका लगाया, वैसे उन्होंने चार्लोट एडवर्ड के 10,273 इंटरनेशल रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular