विकसित देश होने के लक्ष्य की तरफ भारत का एक कदम : PM ने पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प योजना का किया शुभारम्भ
1 min read
मिरर मीडिया : देश के 508 रेलवे स्टेशनों आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौगात दी है। बता दें कि रविवार को देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने वाली योजना ‘अमृत भारत स्टेशन’ का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ कर दिया। रेलवे और देश के लिए ये एक ऐतिहासिक बन गया।
इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे। बता दें कि पीएम मोदी अक्सर सार्वजनिक परिवहन को अतिआधुनिक बनाने पर जोर देते हैं।जिससे हर नागरिक को सुविधाजन यात्रा कराई जा सके।
पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। वहीं इस योजना से देशभर में कुल 1309 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, ‘दुनिया में साउथ अफ्रीका, यूक्रेन, स्वीडन और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है, भारत पिछले 9 साल में उतने रेल ट्रैक बनाए हैं। उन्होंने कहा कि देश का लक्ष्य है सुलभ और सुखद यात्रा का है।
पीएम ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर बैठने के लिए अच्छे वेटिंग रूम बनाए जा रहे हैं। वहीं हजारों स्टेशन पर मुफ्त इंटरनेट दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत विकसित होने के लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ा रहा है। भारत अपने अमृत काल के प्रारंभ में है। उन्होंने कहा कि 1309 रेलवे स्टेशनों में से 508 अमृत भारत स्टेशन का पुनर्विकास किया जाएगा। जिसपर 25 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा।