एफएसएसएआई लाइसेंस बनाने के लिए 11 को लगेगा शिविर, तम्बाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों के विरुद्ध चला जांच अभियान, लगाया जुर्माना
1 min read
जमशेदपुर : साकची गोलचक्कर स्थित गुमटी व ठेलों में प्रतिबंधित पान मसाला, खुला तम्बाकू व लूज सिगरेट पैकेट की बिक्री करने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान तंबाकू उत्पादों का बिक्री करते पाए जाने पर गुलाम रब्बानी, अभिजीत पति, अजय कुमार व अरुण पोद्दार से COTPA-2003 के तहत जुर्माना वसूला गया। साथ ही सभी दुकानदारों, खुदरा व थोक विक्रेता, मिष्ठान भंडार, ठेला, खोमचा, मेडिकल दुकानदार को सूचित किया गया कि 11 फरवरी 2023 को अनुमंडल कार्यालय, धालभूम में FSSAI का रजिस्ट्रेशन या लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है, सभी अपना रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस के लिए इस शिविर में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अन्यथा जांच के दौरान बिना FSSAI लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के बिक्री करते पाये जाने पर खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के करवाई की जा सकती है।