सर्वजन पेंशन के लिए डोर टू डोर होगा सर्वे, निर्देश
1 min read
जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी व अंचलाधिकारी के द्वारा सर्वजन पेंशन योजना के तहत डोर टू डोर सर्वे करने व योग्य लाभुकों का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कार्यालय मानगो नगर निगम में कार्यरत सीओ और सीआरपी को काम शुरू करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक दिन 100 घरों का सर्वे करने के बाद पेंशन लेने के लिए योग्य लाभुकों का आवेदन फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग जनों को पेंशन का लाभ दिलाने के लिए सीओ और सीआरपी को आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराया गया और प्रतिदिन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
पेंशन का लाभ लेने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ आधार कार्ड, खाता संख्या आदि लेने का निर्देश दिया गया। सर्वजन पेंशन योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए वार्ड वाइज सीओ और सीआरपी के लक्ष्य को निर्धारित किया गया। वहीं निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर कार्यालय के सीओ और सीआरपी उपस्थित थे।