डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : एल.बी.एस.एम व कॉपरेटिव कॉलेज स्थित डिस्पैच सेंटर से मतदान दल रवाना करने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल द्वारा सभी आरओ, एआरओ, बीडीओ, सीओ, नगर निकाय पदाधिकारी को कलस्टर व बूथ निरीक्षण का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आर.ओ, ए.आर.ओ व अन्य पदाधिकारियों ने कलस्टर व बूथ का निरीक्षण कर मतदान दल के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में सेंटर में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, बिजली आपूर्ति, छाया हेतु शेड, महिला-पुरुष हेतु अलग अलग शौचालय, रैंप, फर्नीचर आदि से संबंधित सभी आधारभूत सुविधाओं की जांच की गई। ताकि सुगम मतदान कराने में कोई व्यवधान नहीं उत्पन्न हो।
निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने मतदान दल से उन्हें उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का फीडबैक लिया जिसपर सभी ने संतुष्टि जाहिर की। गौरतलब है कि जिले के 1913 मतदान केन्द्रों में 13 नवंबर की सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल संबंधित कलस्टर एवं मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके हैं। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी मतदान कर्मियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व सुगमता से मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया गया है।