Homeधनबादआठवीं बोर्ड में निजी विद्यालयों के लॉगिन की शिकायत लेकर झारखंड प्राइवेट...

आठवीं बोर्ड में निजी विद्यालयों के लॉगिन की शिकायत लेकर झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

मिरर मीडिया : कक्षा आठवीं बोर्ड में निजी विद्यालयों का लॉगिन नहीं होने की शिकायत लेकर पर आज जिला सचिव इरफान खान ने अपने पदाधिकारी सदस्यों के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। आपको बता दें कि 22 दिसंबर 2021 को सरकार के सचिव के द्वारा विभागीय आदेश निकलने के बावजूद भी निजी विद्यालयों के द्वारा कक्षा आठवीं बोर्ड में बच्चों का रजिस्ट्रेशन करने हेतु जब लॉगइन किया जा रहा है तो लॉगिन नहीं हो पा रहा है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तत्काल रजिस्ट्रेशन से संबंधित मदन जी को बुलाया और तुरंत जैक अध्यक्ष रांची को एसोसिएशन के पत्र और विभागीय पत्र के द्वारा सभी निजी विद्यालयों का आईडी को अप्रूवल का आदेश हेतु पत्र देकर अनुमति मांगी।

कक्षा आठवीं बोर्ड में 7 जनवरी 2022 तक सभी बच्चों का रजिस्ट्रेशन होना है विभागीय आदेश सरकार के सचिव के द्वारा 22 दिसंबर को पत्रांक संख्या 2465 को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर या आदेश दिया गया था कि डब्ल्यूपीसी  54 55 /2019 में दिनांक 21/10/ 2019 को पारित न्याया निदेश के आलोक में प्रासंगिक पत्र की कंडिका( ख) से दी गई छूट को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विस्तारित किया जाता है यह विस्तार डब्ल्यूपीसी संख्या 54 55/ 2019 पारित न्यायाधीश के फलाफल से प्रभावित होगा और सभी निजी विद्यालयों के सदस्यों पर लागू होगा।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा शिक्षा का अधिकार संशोधित नियमावली 2019 के तहत जिन विद्यालयों ने मान्यता के लिए 25000 का चालान जमा नहीं किया गया था उनके विद्यालयों के बच्चों को कक्षा आठवीं बोर्ड में परीक्षा से वंचित करने का आदेश दिया गया था जिसके खिलाफ झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में अवमानना का केस दर्ज कराया और हाईकोर्ट के आदेश अनुसार सचिव ने कक्षा आठवीं बोर्ड में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने का आदेश जारी किया था। वहीं जिला सचिव इरफान खान ने कहा कि अगर बुधवार तक सभी निजी विद्यालयों का पासवर्ड को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अप्रूवल नहीं कराया जाता है तो एसोसिएशन सभी निजी विद्यालयों के साथ आंदोलन करेंगे। इस बाबत जिला संयोजक सुधांशु शेखर जिला सचिव इरफान खान निरसा अध्यक्ष रंजीत कुमार मिश्रा बलियापुर अध्यक्ष गिरधारी महतो,  मुन्ना कुमार सिंह ,गोपाल राय, दिलेश्वर रवानी, पुनीत  शाह एवं झरिया, बलियापुर, बाघमारा, निरसा के सभी निजी विद्यालय उपस्थित थे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular