झारखंड स्टेट स्टूडेंटस यूनियन ने 19 अप्रैल को किया झारखंड बंद की घोषणा : खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग को लेकर करेंगे CM आवास का घेराव
1 min read
60-40 नियोजन नीति को वापस करते हुए खतियान आधारित नियोजन नीति की मांग को लेकर झारखंड स्टेट स्टूडेंटस यूनियन निकालेगी मशाल जुलुस
मिरर मीडिया : झारखंड में 60-40 नियोजन नीति को वापस करने की मांग को लेकर खतियान आधारित नियोजन नीति को लागू कर झारखंड के स्थायी निवासियों को नौकरी प्रदान करने को लेकर आगामी 19 अप्रैल को झारखंड स्टेट स्टूडेंटस यूनियन, रांची ने झारखंड बंद का आह्वान किया है।

मांग को लेकर तीन दिवसीय आंदोलन के अनुसार 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास का घेराव, 18 अप्रैल को मशाल जुलुस एवं 19 अप्रैल को संपूर्ण झारखंड बंद करने की घोषणा की है।