डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समाहरणालय भवन में लगाए गए पोस्टर: लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने के उद्देश्य से सिस्टेमेटिक वोटर्स एज्युकेशन एण्ड इलेक्ट्रोल पार्टिसिपेशन (स्वीप) के तहत कदम कदम पर जागरूक किया जा रहा है।
समाहरणालय भवन में लगाए गए पोस्टर
इसी कड़ी में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर समाहरणालय भवन की सीढ़ियों पर, सेंट्रल ओपन स्पेस में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता स्टीकर, कट आउट, पोस्टर लगाए गए हैं।
25 मई को की गई वोट करने की अपील
इसमें 25 मई को धनबाद में मतदान अवश्य करने, लोकतंत्र की है यही पुकार – वोट देना है अबकी बार, चुनाव है लोकतंत्र की शान – वोट देकर करे इसका सम्मान, जन-जन का यह नारा है – मतदान अधिकार हमारा है, वोट डालने जाना है – अपना फर्ज निभाना है, सारे काम छोड़ दो – सबसे पहले वोट दो, छोड़ो अपने सारे काम – पहले चलों करे मतदान, सी – वीजील एप डाउनलोड करके मतदाता प्रहरी बने, वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 सहित मतदाताओं को जागरूक और प्रोत्साहित करने वाले जागरुकता स्टिकर प्रवेश सीढ़ी, ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर, सेकंड फ्लोर व थर्ड फ्लोर की सीढ़ी के कदम कदम पर लगाए गए हैं।
साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार, ड्राइव वे, सेंट्रल ओपन स्पेस, लिफ्ट एरिया, जन शिकायत डेस्क में भी जागरुकता संबंधित चुनाव आइकॉन के संदेश, वोटर हेल्पलाइन एप सहित निर्वाचन की प्रक्रिया व जानकारी से संबंधित बैनर, पोस्टर भी लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें –
- LPG Gas Cylinder की कीमते हुई कम, जाने अब कितने में मिलेगा
- Dhanbad के जालान अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा : परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप
- Bokaro – ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बोकारो डीटीओ के नेतृत्व में चला सघन वाहन चेकिंग अभियान, तीन लाख जुर्माना वसूला
- RBI के 90वें स्थापना दिवस के मौके पर PM मोदी कार्यक्रम को करेंगे संबोधित, वर्ष 1935 में देश की केंद्रीय बैंक की हुई थी स्थापना
- आखिर कहां गया तेंदुआ? वन विभाग को नही मिला अब तक कोई सुराग, डर के साये में जी रहें है जमशेदपुरवासी
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।