अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर धनबाद पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने मनाया योग दिवस

मिरर मीडिया : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पूर्व मध्य रेल भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने धनबाद स्टेशन परिसर में योग किया। विश्व मे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का महत्व को बताते हुए लोगों को जागरूक किया। योगासन शारिरिक के साथ साथ मानसिक और आध्यात्मिक प्रगति में भी सहायक माना जाता है।

गौरतलब है कि स्काउट्स एंड गाइड्स के सदस्यों ने समय समय पर जिला आयुक्त सह मुख्य कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में समाज को जागरूक करने के लिए योग शिविर का आयोजन करते आई है। इसी क्रम में आज भारत स्काउट्स एंड गाइड्स पूर्व मध्य रेल जिला संघ धनबाद के कुल 70 सदस्यों ने योग करते हुए समाज को योगासन करने का संदेश भी दिया। जबकि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को राष्ट्रगान के साथ पूरी की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles