Homeधनबादट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों को गलती सुधारने के लिए गुलाब देकर...

ट्रैफिक नियम उल्लंघन करने वालों को गलती सुधारने के लिए गुलाब देकर दिया जागरूकता का संदेश

बस चालकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

मिरर मीडिया : सड़क सुरक्षा सप्ताह के चौथे दिन आज जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह तथा ट्राफिक डीएसपी राजेश कुमार के निर्देशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल देकर गलती सुधारने का मौका दिया गया। यह कार्यक्रम धनबाद में सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, श्रमिक चौक, सुभाष चौक, चंद्रशेखर आजाद चौक तथा अलग अलग चौक चौराहों पर चलाया गया।

इस मौके पर डीएसपी ट्रैफिक ने यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों को गुलाब देकर समझाया कि यातायात नियमों का पालन करे और अगली बार ऐसी लापरवाही न करें।

अभियान के दूसरे चरण में बरटांड बस स्टैंड के पास निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जिसमें बस चालकों की 17 जनवरी तक अनिवार्य रूप से आंख की जांच व स्वास्थ्य जांच की जाएगी। जांच शिविर की शुरुआत डीएसपी ट्रैफिक व सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा द्वारा रिबन काट कर की गई।

वहीं 15 जनवरी को सड़क सुरक्षा दौड़, 16 को क्विज प्रतियोगिता तथा 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

इस मौके पर सार्जेंट मेजर अरुण कुमार किशन, आरसीडी विभाग कनीय अभियंता अनिल कुमार, सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा परिवहन विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular