विधायक के लोग ही करा रहें हैं कोयला तस्करी और आम जनता को कर रहें हैं भ्रमित : कतरास कार्यालय में संपन्न हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक में विधायक ढुल्लु महतो को घेरा
1 min read
1 : धनबाद के कतरास कार्यालय में नगर अध्यक्ष रंजीत पांडे की अध्यक्षता में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की एक बैठक की गई।
कोयला तस्करी पर बाघमारा विधायक ढुल्लु महतो को घेरते हुए जिला महासचिव सह जिला प्रवक्ता जावेद रजा ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो द्वारा कोयले की तस्करी पर विधानसभा परिसर में धरना को नौटंकी करार दिया और कहा की विधायक के लोग ही कोयला तस्करी कर रहे और आम जनता को भ्रमित कर रहे हैं।
वहीं बाघमारा प्रखंड 20सूत्री कमेटी के सदस्य जियाउल हक एवं अजय पासवान ने कहा की ढुल्लू महतो के लोगो द्वारा कोयला तस्करी के कारण कतरास कतरी नदी का अस्तित्व खतरे में हैं। कतरास के हजारों लोगो के जान खतरे में हैं और आज विधायक अपने पाप को छिपाने के लिए बाघमारा की जनता को तो भ्रमित कर ही रहे हैं साथ ही विधानसभा में भी गलत बयानी कर रहे है।
मौके पर युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष विकास सिंह, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रकाश लाल सहित करमचंद बाउरी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष विशाल महतो,योगेंद्र रजक,साहिल अली, ब्रजेश पांडे, सदेस दास, जनक लाल, अनवर हुसैन, रवि शर्मा,कृष्णा राम, दिगम्बर सिंह, कुंदन भुइया, रेखा देवी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।