Homeराज्यJamshedpur Newsसाकची बसंत सेंट्रल मॉल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

साकची बसंत सेंट्रल मॉल में लगी आग, मची अफरा-तफरी

जमशेदपुर : साकची बसंत सेंट्रल मॉल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मॉल के ब्राउन बंच बेकरी में अचानक आग की लपटें उठने लगी। ये देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा कि देखते-देखते आग काफी फैलने लगी। लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि आग से किसी जान- माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग पूरी साकची को ही अपनी चपेट मे ले सकता था। इस अगलगी में कितने का नुकसान हुआ है, फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा। बताया गया कि बैट्री में शार्ट-सर्किट होने से आग लगी थी। सूचना पर बेकरी के एक हिस्से का शीशा तोड़कर आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान सरकारी और टाटा स्टील की दमकल पहुंची हुई थी। ब्राउन बेकरी में आगलगी की घटना के बाद सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरूद्ध हो गया था। लंबी कतार में वाहनों को सड़क पर देखा गया।

Most Popular