Homeराज्यJamshedpur Newsहथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, दुकानदारों को दे रहे थे धमकी

हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार, दुकानदारों को दे रहे थे धमकी

जमशेदपुर : चांडिल पारडीह काली मंदिर के पास हथियार का भय दिखाकर दुकानदारों को धमकी दी जा रही थी। इस दौरान दो बदमाशों को भी गिरफ्तार किर लिया गया है। इसका खुलासा सरायकेला-खरसावां के एसपी डॉ विमल कुमार ने पत्रकारों के समक्ष किया। बताया कि चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 पर पारडीह काली मंदिर, फदलुगोडा के पास दो बदमाश पिस्तौल का भय दिखाकर दुकानदारों को धमका रहे थे। इसी बीच पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित छापामारी टीम ने दोनों को दबोच लिया। मामले में हजारीबाग जिला के पुरुषोत्तम पांडे और लोकेश पांडे का पुलिस ने एक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से एक देसी ऑटोमेटेड पिस्तौल, एक स्कूटी और 2 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ने अपना अपराध स्वीकार किया है।

Most Popular