नीता सरकार ने डॉ कविता परमार के समर्थन में अपना नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी के सामने लिया वापस
1 min read
जमशेदपुर। बागबेड़ा जिला परिषद संख्या 8 की प्रत्याशी नीता सरकार ने आज डॉ. कविता परमार के समर्थन में अपना नामांकन निर्वाचन पदाधिकारी के सामने वापस ले लिया। उन्होंने कविता परमार का समर्थन करते हुए कहाँ की पंचायतों में पढ़ी लिखी महिलाओं को आना चाहिए जिससे की क्षेत्र का सार्वभौमिक विकास हो सकें । कविता परमार को अपना समर्थन देते हुए नीता सरकार ने कहाँ की क्षेत्र में अनगिनत समस्याएं है जिसका समाधान मैं और कविता परमार मिलकर करेंगे । इस अवसर पर उपस्थित कविता परमार ने नीता सरकार को उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया और उनके सपनों को जितने पर पूरा करने का वादा किया ।
Share this news with your family and friends...