HomeUncategorizedना पीने को पानी ना ही शौचालय की व्यवस्था : गोल्फ ग्राऊंड...

ना पीने को पानी ना ही शौचालय की व्यवस्था : गोल्फ ग्राऊंड में असुविधा से चालक काफी परेशान

मिरर मीडिया धनबाद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जितने भी वाहन लिए गए हैं उनको गोल्फ ग्राउंड में रखने की व्यवस्था की गई पर व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की गई है। आलम ये है कि गोल्फ ग्राउंड में चालक और सह चालको में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

ना पीने को मिल रहा है पानी ना शौचालय की ही व्यवस्था है। यहाँ नगर निगम की टैंकर खड़ी है पर पानी ही नहीं है। इतना ही नहीं तेज गर्मी में खुले आसमान के नीचे और टेन्ट के अभाव में धूप से भी काफी परेशानी हो रही है।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने हेतु गोल्फ ग्राउंड में वाहनों को भी जमा किया गया है जिले में करीब 350 वाहन गोल्फ ग्राउंड में खड़े हैं और वहां से प्रशासन के आदेश के बाद गंतव्य स्थल की ओर उनको रवाना किया जाना है, इस दौरान हर वाहन में एक चालक और एक सह चालक वहां पर उपस्थित है,लेकिन पेयजल की व्यवस्था नही होने के कारण चालक और सह चालकों ने सोमवार की सुबह हंगामा करना शुरू कर दिया।

उन्होंने बताया कि सुबह से ही पेयजल की व्यवस्था नहीं है नगर निगम के टैंकर खड़ी है लेकिन उसमें पानी भी नहीं है पानी बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा है जबकि शौचालय के लिए भी ₹20 मांगा जाता है। एक चालक ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण टेंट की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें लू लग गया और वह व्यस्त खाकर गिर गए प्रशासन को कम से कम यहां पर टेंट की भी व्यवस्था करनी चाहिए थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular