Homeदेश17 सितम्बर को कामगारों और श्रमिकों को PM देंगे तोहफा : करेंगे...

17 सितम्बर को कामगारों और श्रमिकों को PM देंगे तोहफा : करेंगे जनहितकारी विश्वकर्मा योजना की शुरुआत : कम ब्याज पर मिलेगा लोन

मिरर मीडिया : केंद्र सरकार द्वारा जनता के लिए एक और जनहितकारी विश्वकर्मा योजना देने जा रही है। बता दें कि इसके तहत केन्द्र सरकार ने कामगारों और श्रमिकों को रोजगार देने का मसौदा तैयार कर लिया है।

जिसके तहत अपना कारोबार शुरू करने के लिए सरकार कारिगरों और श्रमिक वर्ग के लोगों को लोन मुहैया कराएगी। पहले चरण में 1 लाख का लोन कामगारों को मिलेगा। जबकि दूसरे चरण में 2 लाख रुपए का किफायती लोन प्रोवाइड कराती है। विश्वकर्मा योजना के तहत कुल 18 प्रकार के रोजगारों को शामिल किया गया है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य गरीब लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है। ताकि वे अपना रोजगार करके अपनी गुजर-बसर ठीक प्रकार से कर सकें।

जानकारी दे दें कि 17 सितंबर को स्वयं प्रधानमंत्री स्कीम की शुरुआत एक्सपो के माध्यम से करेंगे। इस दिन प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है। केन्द्र सरकार के मुताबिक “लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, फूलों का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, ताला-चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार आदि को शामिल किया गया है। यही नहीं कुछ अन्य क्षेत्र के श्रमिकों को भी योजना के माध्यम से लाभ दिया जाएगा।

योजना के तहत दिये जाने वाले लोन पर ब्याज दर बहुत ही कम निर्धारित की गई है। सिर्फ 5 फीसदी की दर पर सभी कामगारों को लोन दिया जाएगा। साथ ही इन कारीगरों ओर शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और पहचान पत्र भी दिए जाएंगे  यही जरूरी उपकरण खरीद के लिए 15 हजार रुपए के उपकरण भी दिये जाएंगे।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने फिलहाल इस योजना के लिए 5 साल के लिए कुल 13000 करोड़ रुपए को मंजूरी दी है। साथ ही योजना का लाभ लेने के लिए कम से कम 18 साल की उम्र होना जरूरी है। वहीं परिवार के सिर्फ 1 ही सदस्य को योजना का लाभ मिल सकेगा। यही नहीं आवेदक को एक घोषणापत्र भी देना होगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular