प्रेसिडेंट ऑफ़ भारत पर महाभारत : INDIA से भारत तक का सफर : विपक्ष ने मचाया गदर
1 min read
मिरर मीडिया : INDIA का नाम भारत किये जाने की बात को लेकर अभी देश भर में बवाल मचा है। सवाल उठाया जा रहा है कि क्या INDIA का नाम भारत होने जा रहा है इस सवाल पर बवाल उस वक्त से शुरू हुआ जब राष्ट्रपति के डिनर निमंत्रण पत्र में प्रेसिडेंट ऑफ़ भारत लिखें जाने के बाद प्रधानमंत्री के निमंत्रण पत्र में भी प्राइम मिनिस्टर ऑफ़ भारत लिखा गया है।
बता दें कि आसियान के निमंत्रण पत्र में THE PRIME MINISTER OF ‘BHARAT’ लिखा हुआ था। इंडोनेसिया की राजधानी जकार्ता में आसियान समिट होने वाला है जिसमें प्रधानमंत्री शामिल होने के लिए आज रवाना होंगे।
इधर भारत लिखें जाने के बाद विपक्ष में बवाल मचा हुआ है और सवाल किया जा रहा है कि क्या अब देश का ऑफिसियल नाम भारत होने जा रहा है। और क्या सरकार हर जगह से अब इंडिया नाम हटाकर भारत कर देगी।
जबकि INDIA गठबंधन के कई नेताओं ने सत्ता पक्ष को घेरते हुए कहा है कि ये सरकार INDIA गठबंधन से डर गई है। वहीं किसी ने कहा है कि बीजेपी RSS का एजेंडा सभी पर थोप रही है।
इधर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि गुलामी के प्रतिको से गठबंधन को इतना प्यार क्यूं है। हालांकि इसपर कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारत माता की जय ट्वीट कर अपना समर्थन जताया है जबकि पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र साहवाग ने क्रिकेटरों के जर्सी पर भारत लिखें जाने की मांग कर दी वहीं जैकी श्राफ ने कहा भारत का नाम पहले से भारत था तो भारत हो होना चाहिए।
बहरहाल INDIA और भारत के नाम के इस विवाद में विपक्ष लगातार हमलावर है और सत्ता पक्ष भी पलटवार कर रही है लिहाजा अब यह देखना होगा कि यह विवाद भारत होने के बाद थमती है या नहीं।