Homeदेशमानसून सत्र का दूसरा दिन आज कोरोना महामारी की देश में स्थिति...

मानसून सत्र का दूसरा दिन आज कोरोना महामारी की देश में स्थिति और तीसरी लहर की तैयारी को हो सकती है चर्चा

मिरर मीडिया : सोमवार को शुरू हुए मानसून सत्र का पहला दिन हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार, 20 जुलाई 11 बजे तक के लिए स्‍थगित कर दी गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को संसद को संबोधित करेंगे। कोरोना महामारी की देश में स्थिति और तीसरी लहर की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री सदन के दोनों सदनों में जानकारी रखेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा था कि मैं चाहता हूं कि सदन में महामारी समेत सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो। सारे सुझाव भी सांसदों से मिलें, इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नयापन आ सकता है. कुछ कमी रह गई हो, तो उन्हें ठीक किया जा सकता है। मैंने सभी फ्लोर लीडर्स से भी चर्चा की है कि अगर वे कल (मंगलवार) शाम को समय निकालें तो उनसे पेंडेमिक के बारे में चर्चा करना चाहता हूं। मैं लगातार अलग-अलग मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर रहा हूं। इसलिए सदन जब चल रहा है, तो इस पर बात करने में आसानी होगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular