June 9, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

प्रयास लाया रंग, टुना सबर को मिली नई जिंदगी, उपायुक्त ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पूरी टीम को दी बधाई

1 min read

जमशेदपुर : हीमोग्लोबिन की कमी और चर्म रोग की भयावह जकड़ के बीच मरणासन्न हालात में 15 दिनों पहले डुमरिया के टुना सबर को जब सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो हर किसी के मन में था कि बस टुना को नई जिंदगी मिल जाये और ये पहले की तरह स्वस्थ होकर अपनों के बीच लौटे। जिस टुना सबर को उठने-बैठने, चलने फिरने और यहां तक कि बात करने में भी परेशानी थी। आज उसके चेहरे की मुस्कान बता रही है कि उपायुक्त की पहल पर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने टुना के इलाज को जिस चुनौती के रूप में स्वीकारा वो फलीभूत हुआ है।

उपायुक्त ने 24×7 निगरानी के दिए थे निर्देश

उपायुक्त विजया जाधव ने सदर अस्पताल जमशेदपुर में इलाजरत टुना सबर से मिलकर इलाज में प्रगति की जानकारी लेनी हो या अपने व्यस्त दिनचर्या में हेल्थ अपडेट लेते रहना, हमेशा टुना का इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम तथा सिविल सर्जन के सम्पर्क में रहीं। टुना के स्वास्थ्य में दूसरे दिन से ही सुधार दिखनी शुरू हो गयी थी। जिससे इलाज कर रहे चिकित्सकों की टीम के साथ ही टुना के सभी शुभचिंतकों के मन में उसके जल्द स्वस्थ होने की आश जरूर बंधी थी। लगभग एक सप्ताह के इलाज के बाद ही टुना सबर के सभी डेड स्किन हटा दिए गए थे। वहीं इंफेक्शन से बचाव को लेकर टुना को आईसीयू में भर्ती कर इलाज किया जाता रहा। टुना की सेहत में जल्द से जल्द सुधार लाई जा सके इसके लिए उपायुक्त ने 24×7 निगरानी के निर्देश दिए। चिकित्सकों के परामर्श पर टुना को नियमित नारियल तेल से स्नान कराया गया। ताकि धीरे धीरे इंफेक्शन में कमी लायी जाए और टुना के चेहरे की मुस्कान सभी के परिश्रम का परिणाम खुद बयां कर रही।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.